Total Pageviews

Powered By Blogger

Thursday, February 03, 2011

(फांसी क्यों नहीं होती है )


भारत माँ अब भी यारो खून के आंसू रोती है
देश के गद्दारों अफजल को फांसी क्यों नहीं होती है


क्यों आतंकवाद देश में सर उठाये जाता है
क्यों नक्सलवाद शहीदों का खून बहाए जाता है
पड़ोस में बैठा दरिन्दा जब विष उगलता रहता है
तब इस मुद्दे पर भी सरकार हमारी सोती है
देश के गद्दारों अफजल को फांसी क्यों नहीं होती है


क्यों नारी की अस्मत से आज भी खेला जाता है
क्यों महंगाई का मुद्दा अब खून नहीं खौलाता है
क्यों एंडरसन आसानी से देश छोड़कर जाता है
क्या भारत अमेरिका की आज भी बपौती है
देश के गद्दारों अफजल को फांसी क्यों नहीं होती है


क्यों जय हिनद  का नारा दो दिन ही लगाया जाता है
क्यों जातिवाद का जहर हर रोज़ फैलाया जाता है
क्यों राजा कलमाड़ी को सजा नहीं हो पाती है
भ्रष्टाचार की नदिया अब तो कल-कल करती बहती है
देश के गद्दारों अफजल को फांसी क्यों नहीं होती है


चरणदीप अजमानी, पिथौरा 9993861181
Ajm.charan@gmail.com
Ajmani61181.blogspot.com








2 comments:

  1. @क्यों जय हिनद का नारा दो दिन ही लगाया जाता है.

    बस सरकार ने इसी दिन छूट दी है.........:)

    वीर रस से भरपूर ओज पूर्ण कविता है......स्वागत है

    ReplyDelete
  2. यह कविता है कि सुलगते सवालों का दहकता सैलाब ? अच्छी भावपूर्ण रचना के लिए आभार.

    ReplyDelete