![]() |
मेरे घर पर प्रज्वलित और तम से जूझता एक दीप |
हर तरफ़ छाई है खुशी , हर तरफ़ है खुशहाली
मोहब्ब्त का पैगाम लेकर , आयी है दीवाली
आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी करे और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए। खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयाँ खाईये और खुशी मनाइये।
शुभ दीपावली ।
चरनदीप अजमानी
धनतेरस ,दीपावली , गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं .
ReplyDelete